कोयंबटूर कार विस्फोट मामला : एनआईए तमिलनाडु के कई ठिकानों पर कर रही छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) तमिलनाडु के कोयंबटूर में आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित होकर किये गए कार धमाके के मामले में शनिवार को राज्य के कम से कम 27 ठिकानों की तलाशी ले रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

चेन्नई:  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) तमिलनाडु के कोयंबटूर में आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित होकर किये गए कार धमाके के मामले में शनिवार को राज्य के कम से कम 27 ठिकानों की तलाशी ले रहा है।

मामले में अबतक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एजेंसी ने मुख्य संदिग्ध के तौर पर जेम्शा मुबीन की पहचान की है। एनआईए के मुताबिक, वह आत्मघाती हमलावार था और अक्टूबर 2022 में उस वाहन में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई थी, जिसपर आईईडी (विस्फोटक) रखी हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, तिरुनेवेली और कोयंबटूर में एक साथ उन संदिग्धों के परिसरों में हो रही है जिनके आईएसआईएस से संबंध होने या समर्थक होने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई शनिवार तड़के शुरू हुई और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

सूत्रों के मुताबिक, मामले में शुरुआती प्राथमिकी कोयंबटूर शहर के उक्कडम पुलिस थाने में दर्ज की गई थी और बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। केंद्रीय एजेंसी ने 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक रूप से दोबारा मुकदमा दर्ज किया।

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान कोयंबटूर निवासी तहनसीर के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में उक्कडम के ईश्वरन कोविल मार्ग पर स्थित प्राचीन अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वर मंदिर के सामने आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जेम्शा मुबीन और मोहम्मद तौफीक के साथ साजिश रची थी।

एजेंसी ने कहा कि आईईडी से लैस वाहन को जेम्शा मुबीन चला रहा था।

जांच में खुलासा हुआ कि मृत आरोपी जेम्शा आईएसआईएस की कट्टरपंथी विचारधारा से बहुत अधिक प्रभावित था।