Cobra in College: इटावा के कॉलेज में ब्लैक कोबरा ने डाला डेरा, जानिये कैसे हुआ दहशत का अंत

इटावा के एक कॉलेज में अचानक एक कोबरा आ गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

इटावा: जनपद के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक आम दिन अचानक दहशत में बदल गया, जब ऑफिस में 5 फीट लंबा खतरनाक कोबरा घुस आया। कर्मचारी अपनी सीटों पर काम कर रहे थे, लेकिन तभी कर्मचारी जितेंद्र पटेल की नज़र टेबल के नीचे बैठे इस ज़हरीले मेहमान पर पड़ी। कुछ सेकंड के लिए तो उनकी सांसें ही रुक गईं। घबराहट में वह कुर्सी छोड़कर भागे, और फिर पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया।

कोबरा को देखकर बाकी कर्मचारी भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े। अफरा-तफरी के बीच कोबरा अलमारी के पीछे जाकर छुप गया। जब प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह को इस खतरनाक मेहमान के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत वन्यजीव विशेषज्ञ और सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी को बुलाया।

डॉ. आशीष कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचे और फिर शुरू हुआ रोमांचक रेस्क्यू ऑपरेशन। सावधानी से हर कोने की जांच की गई, और फिर सटीक पकड़ के साथ कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। जैसे ही कोबरा ऑफिस से बाहर गया, वैसे ही सभी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

तीन दिन से दहशत में थे लोग

प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह कोबरा पिछले 3-4 दिनों से कॉलेज परिसर में दिखाई दे रहा था और अचानक गायब भी हो जाता था। इससे छात्र और शिक्षक सभी डरे हुए थे। हमें डर था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए लेकिन अब हम निश्चिंत हैं।

सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह एक नर "स्पेक्टिकल कोबरा" था जिसका वैज्ञानिक नाम नाजा है। यह बेहद ज़हरीला होता है और इसके काटने के बाद सही समय पर इलाज न मिलने पर जान भी जा सकती है। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी जहरीले सांप का सामना हो, तो घबराने की बजाय तुरंत विशेषज्ञ की मदद लें।

Published :