कोयला उत्पादन दिसंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 9.28 करोड़ टन पर

डीएन ब्यूरो

भारत का कोयला उत्पादन दिसंबर, 2023 में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.75 प्रतिशत बढ़कर 9.28 करोड़ टन हो गया। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोयला उत्पादन
कोयला उत्पादन


नयी दिल्ली:  भारत का कोयला उत्पादन दिसंबर, 2023 में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.75 प्रतिशत बढ़कर 9.28 करोड़ टन हो गया। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

दिसंबर, 2022 में देश का कोयला उत्पादन 8.38 करोड़ टन रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कोयला क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। उत्पादन, आपूर्ति और स्टॉक का स्तर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।’’

यह भी पढ़ें | भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए

देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन पिछले महीने 8.27 प्रतिशत बढ़कर 7.18 करोड़ टन हो गया, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 6.63 करोड़ टन था।

बयान के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में भारत का कुल कोयला उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 60.83 करोड़ टन से बढ़कर 68.43 करोड़ टन हो गया।

दिसंबर में कोयला आपूर्ति 8.36 प्रतिशत बढ़कर 8.62 करोड़ टन हो गई जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7.95 करोड़ टन थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला उत्पादन और आपूर्ति को निरंतर कायम रखने, एक विश्वसनीय एवं जुझारू ऊर्जा क्षेत्र के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।










संबंधित समाचार