कोल इंडिया के कार्यकारी अधिकारियों ने वेतन विवाद पर हड़ताल की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारियों के एक संगठन ने रविवार को गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ उनके वेतन विवाद का समाधान नहीं होने तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारियों के एक संगठन ने रविवार को गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ उनके वेतन विवाद का समाधान नहीं होने तक हड़ताल पर जाने की धमकी दी।

इससे पहले कोयला मंत्रालय ने कहा था कि उसने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के मजदूर संगठनों के साथ हुए वेतन संशोधन समझौते को मंजूरी दे दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) ने कोल इंडिया के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा कि गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतन समझौते के चलते कार्यकारी अधिकारियों के साथ वेतन विवाद होगा।

एसोसिएशन ने मांग की कि कार्यकारी कर्मचारियों को ''व्यक्तिगत वेतन पैकेज के माध्यम से वेतन-संरक्षण की अनुमति'' देकर मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि उनका वेतन श्रमिकों के वेतन से कम न हो।

एआईएसीई के महासचिव पी के सिंह राठौड़ ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कार्यकारी अधिकारियों को हड़ताल सहित आंदोलन का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।










संबंधित समाचार