मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में आग लगी, विद्यार्थी रस्सियों के सहारे इमारत से निकले
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में बृहस्पतिवार को आग लग गई जिसके बाद वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी खिड़की के शीशे तोड़कर रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से इमारत से बाहर निकले।
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में बृहस्पतिवार को आग लग गई जिसके बाद वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी खिड़की के शीशे तोड़कर रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से इमारत से बाहर निकले।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि दहशत में रस्सियों से उतरते समय 10-12 विद्यार्थियों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा, “ सभी विद्यार्थियों को निकाल लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग पांच मंजिला इमारत में मीटर बोर्ड से लगी।
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त ‘भंडारी हाउस’ इमारत में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के करीब 250 विद्यार्थी कक्षा ले रहे थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “ 61 विद्यार्थियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग इमारत के भूतल पर लगे बिजली के मीटरों से इमारत में फैली।”
उसमें कहा गया है कि मुखर्जी नगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
अग्निशमन विभाग द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, दमकलकर्मियों को लोगों को खिड़कियों के माध्यम से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।
घबराए हुए विद्यार्थी रस्सियों के सहारे इमारत की सबसे आखिरी मंजिल से नीचे उतरते दिख रहे हैं। उस मंजिल से धुआं भी निकलता देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
इमारत की दूसरी ओर लगी रस्सियों का भी छात्रों ने परिसर से बाहर आने के लिए इस्तेमाल किया। वीडियो में फंसे विद्यार्थी इमारत की आखिरी मंजिल से एक-एक करके बाहर निकलते दिख रहे हैं। इनमें से कुछ अपना बैग फेंकते और एक-दूसरे की मदद करते भी नजर आ रहे हैं।
भूतल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उनमें से कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
गर्ग ने कहा, “ दमकल अभियान खत्म हो गया है। अब तक किसी को भी गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है।”
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कहा कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल से विद्यार्थी पाइप और रस्सियों के सहारे नीचे उतरकर आग से बचे और इस दौरान उनके हाथों में छाले पड़ गए।
बयान में कहा गया है, “ दो विद्यार्थियों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। मामूली रूप से जख्मी हुए लगभग 20 विद्यार्थियों का हिंदू राव अस्पताल में और 15 का बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।”
एमसीडी ने दावा किया कि इमारत के भूतल पर बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
हिंदू राव अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि जिन छात्रों को अस्पताल लाया गया था, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए ट्विटर पर कहा, “कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं, बाकी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है, दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। ”
कोचिंग संस्थान में कुछ दिन पहले ही शामिल हुई नेहा मंगल (19) ने कहा, 'कक्षा में धुंआ भर गया था। मेरे दोनों हाथ जल गए हैं। हमने खिड़की खोली और एसी के तार की मदद से नीचे उतरे।'
यह भी पढ़ें |
Delhi: राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर में चार मंजिला इमारत हुई जमींदोज, जानिये ये अपडेट
एक अन्य छात्र मूलचंद ने कहा, 'चौथी मंजिल पर कक्षा चल रही थी। आग लगने की खबर फैलते ही कुछ छात्र छत के जरिए निकले। कर्मचारियों ने आग से बचने में हमारी मदद की। मुझे मामूली चोटें आईं। मैं छत पर गया और बगल की इमारत से बच निकला।'
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि आग इमारत के बिजली के मीटर से लगना शुरू हुई और धुआं दूसरी मंजिलों तक फैल गया।
उन्होंने कहा, “इमारत की ऊपरी मंजिल पर कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा था। इमारत से धुआं निकलते ही अफरातफरी मच गई। छात्रों ने खिड़कियों से इमारत से बाहर आने की कोशिश की और उनमें से कुछ को चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है।”
गर्ग ने ट्विटर पर कहा, “ आग बिजली के मीटर से लगी थी, आग भीषण नहीं थी लेकिन धुआं बहुत था। जिससे छात्र घबरा गए।”
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि आग लगने का कारण 'फिलहाल अज्ञात' है।
बयान में कहा गया है, “ टीम के निरीक्षण के अनुसार, चौथी मंजिल पर एयर कंडीशनिंग इकाई से धुआं उठा न कि बिजली के मीटर से। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है और आगे की जांच की जा रही है।”
मुखर्जी नगर सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के केंद्र के रूप में जाना जाता है जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी रहते हैं।