मुंबई: दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

डीएन ब्यूरो

नागपुर से मुंबई आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा आसनगांव और टिटवाला के बीच हुआ है।

दुरंतो एक्सप्रेस के 7  डिब्बे पटरी से उतरे
दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे


मुंबई: नागपुर से मुंबई आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा आसनगांव और टिटवाला के बीच हुआ है

सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। रेलवे की ओर से मौके पर बसें और डॉक्टरों की टीम भेजी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। आसपास के लोग पहुंचकर प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

यह हादसा किस वजह से हुआ है, अभी तक उसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक भूस्‍खलन या भारी बारिश के कारण मिट्टी ट्रैक पर आ गयी थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे की वजह से इस रूट की लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित हुई है।

बता दें कि 23 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही इस ट्रेन हादसे में तकरीबन 74 लोग घायल हो गए थे। वहीं 19 अगस्त 2017 को उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 150 लोग जख्मी हो गए। 










संबंधित समाचार