परसामलिक मलिन बस्ती पहुंचे सीओ-एसओ तो जानिये क्यों खिल उठे बच्चों के चेहरे

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के एक मलिक बस्ती में सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बलों की टीम पहुंची। बच्चों, बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मलिन बस्ती पहुंचे सीओ-एसओ
मलिन बस्ती पहुंचे सीओ-एसओ


परसामलिक (महराजगंज): नौतनवा थाने के सर्किलों में इस बार अनोखी दीपावली मनाई गई। परसामलिक थाने पर अचानक क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी पहुंचे। इनके पहुंचने पर थाने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ त्रिपाठी ने सभी पुलिस कर्मियों की बैठक ली।

बैठक में मलिन बस्ती में जाकर दीवाली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। क्षेत्राधिकारी और पुलिस की गाड़ियां जब मलिन बस्ती पहुंची वहां भगदड़ मच गई। स्थानीय लोग इतनी संख्या में पुलिस बल देखकर घबरा गए।

यह भी पढ़ें | ठूठीबारी में सामने आया दोहरी नागरिकता का मामला, जानिये पूरा खुलासा

मलिन बस्ती में उल्लास 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मलिन बस्ती में अचानक पुलिस बल पहुंचा। सीओ व थानाध्यक्ष परसामलिक द्वारा ग्रामवासियों से अपील करते हुए दीपावली मनाने की बात की गई तब जाकर ग्रामीण पुलिस के करीब पहुंचे।

सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बुजुर्गों को अपने हाथों से मिठाई बांटकर दीवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस के प्रति उनके मन में किसी प्रकार का भय नहीं रहेगा। खुलकर हमसे अपनी समस्याएं भी बताएंगे। सीओ ने कहा कि आज इनके बीच दीवाली पर्व मनाकर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। 

यह भी पढ़ें | निचलौल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, छात्रों ने लिया इकोफ्रेंडली दिवाली मनानें का संकल्प

बच्चों के चेहरे खिले 
सीओ, थानाध्यक्ष ने जब बच्चों को फुलझाड़ियां दी तो बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों ने साथ फोटो भी खिंचवाने की जिद की जिस पर सीओ ने उनके साथ सेल्फी लेकर उनके दिलों को गदगद कर दिया। सीओ ने विदाई लेते हुए बच्चों को उपहार भी भेंट किए। परसामलिक थानाध्यक्ष उमेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

बुजुर्गों को मिठाईयां देते सीओ 

सोनौली, नौतनवा में भी मनी दीवाली
नौतनवा थाना पर सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने यहां भी मलिन बस्ती में पहुंचकर बच्चों व बुजुर्गों को मिठाईंयां व उपहार दिए। सोनौली कोतवाली अंकित सिंह, नौतनवा धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार