CMRL Recruitment: चेन्नई मेट्रो में इन पदों पर निकली जॉब, जानिए कब तक करें अप्लाई
मेट्रो में नौकरी तलाश कर रहे युवकों के लिए के जॉब निकली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने सहायक प्रबंधक (सिविल) के पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (chennaimetrorail.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2025 को है।
योग्यता
• चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर सिविल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बीटेक (सिविल) स्नातक होना चाहिए।
• उम्मीदवार के पास न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
• इन पदों के लिए अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 62,000 रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें |
IPPB SO Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली जॉब, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है।आयु, योग्यता और अनुभव की गणना 8 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संबंधित योग्यताएं 8 जनवरी, 2025 तक पूरी होती हों।
ऐसे करें आवेदन
चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड असिस्टेंट मैनेजर सिविल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन कर सकते हैं:
• चेन्नई मेट्रो रेल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट careers.chennaimetrorail.org. पर जाएं।
• अब, होमपेज पर सीएमआरएल एएम भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
• यहां, आवश्यक विवरण प्रदान करें।
• अब, आवेदन पत्र जमा करें।
• आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
• अब निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
• आवेदन पत्र जमा कर दें और इसका एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
RSSB Jail Prahari Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के पदों पर निकाली बंपर भर्ती