सीएम योगी गोरखपुर वासियों को देंगे बड़ा दिवाली गिफ्ट, दो दिवसीय दौरे पर तीन अरब की योजनाओं की देंगे सौगात

डीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी इस दौरान गोरखपुर वासियों को बड़ी दिवाली गिफ्ट देने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी आज से दो दिन के गोरखपुर दौरे पर (फाइल फोटो)
सीएम योगी आज से दो दिन के गोरखपुर दौरे पर (फाइल फोटो)


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली से पहले दो दिन के लिये आज शाम गोरखपुर दौरे पर पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी इस दौरान गोरखपुर की जनता को बड़ा दिवाली गिफ्ट देने वाले हैं। सीएम योगी दो दिन के दौरे के दौरान लगभग तीन अरब रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

मुख्यमंत्री के दौरे और कार्यक्रमों के लिये यहां खास तैयारियां की गई हैं। सीएम के स्वागत के लिए नगर निगम के नए सदन भवन के सामने भव्य पंडाल लगाया गया है। पंडाल को गोरखनाथ मंदिर का रूप दिया गया है। शास्त्री चौक के रास्ते मुख्यमंत्री नगर निगम में प्रवेश करेंगे। दिवाली से पहले शास्त्री चौक को भी भव्य रूप से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने धानी में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, बांटी राहत सामग्री, पढ़िये सीएम के दौरे के ये अपडेट

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में हैवानियत की सारी हदें पार, कार में युवक को बांधकर जिंदा जलाया

दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम योगी आज मंगलवार शाम चार बजे नगर निगम परिसर में नगर निगम की 215 करोड़ 97 लाख और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 62 करोड़ 84 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

बुधवार को मुख्यमंत्री 20 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से तैयार उनवल बाइपास को जनता को समर्पित करेंगे। यहां वह दो कराेड़ 12 लाख रुपये की लागात से बने उनवल नगर पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को लेकर ये नया आदेश जारी, मनमाना चालान को लेकर बना सख्त कानून

यह भी पढ़ें | सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे योगी, भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी

मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम और जीडीए की कई योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। इनमें 209 करोड़ 88 लाख रुपये की नगर निगम की 188 विकास योजनाओं का शिलान्यास और छह करोड़ नौ लाख रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। जीडीए के कार्यों की लागत 62 करोड़ 84 लाख रुपये है।










संबंधित समाचार