Prayagraj: महाकुंभ-2025 के “लोगो” का हुआ अनावरण, वेबसाइट और एप लॉन्च

डीएन ब्यूरो

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 के “लोगो” का अनावरण किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

महाकुंभ-2025 के लोगो का हुआ अनावरण
महाकुंभ-2025 के लोगो का हुआ अनावरण


प्रयागराज: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज रविवार को महाकुंभ-2025 (Mahakumbh-2025) के लोगो का अनावरण किया। साथ ही वेबसाइट और एप लांच किया है। सीएम योगी ने कहा कि ऐप और वेबसाइट दोनों बहुत मददगार साबित होंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के तैयारियों की समीक्षा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समीक्षा बैठक से पहले सीएम योगी ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के लोगो का उपयोग महाकुंभ की वेबसाइट और एप सहित अन्य प्रचार माध्यमों में किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने साधु-संतों से मुलाकात कर उनसे जरूरी सुझाव मांगे। 

यह भी पढ़ें | UP News: कुंभ मेले में महिलाएं चलाएंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

वेबसाइट और ऐप की विशेषता
सीएम योगी ने महाकुंभ-2025 की आधिकारिक वेबसाइट http://kumbh.gov.in और Mahakumbhmela2025 ऐप लांच किया। इसमें महाकुंभ से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। महाकुंभ ऐप की मदद से श्रद्धालु हवाई, रेल और सड़क मार्ग से प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच सकेंगे। 

इस ऐप की मदद से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह तक बहुत आसानी से पहुंच पायेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मां गंगा की आरती की। उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर (Bade Hanuman Mandir) पहुंचकर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। 

यह भी पढ़ें | Ghazipur: अफजाल अंजारी पर मुकदमा दर्ज, गांजे को लेकर दिया था बयान










संबंधित समाचार