सीएम योगी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मोत्सव पर बाल कृष्ण को झुलाया झूला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2020, 9:57 AM IST
google-preferred

गोरखनाथ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर श्रीनाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में जन्माष्टमी की पारंपरिक पूजा के दौरान उस समय पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा, जब मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का प्रतीकात्मक जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जानिये इस त्योहार का महत्व 

इस मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच सीएम योगी ने विधि-विधान से जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उन्हें खुद झूला-झुलाया गया। 

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020: आप भी रख रहे हैं भगवान कृष्ण के लिए व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

मंदिर में कृष्ण की भव्य पूजा-अर्चना और आरती से वहां का पूरा वातावरण कष्णमय हो उठा। इस मौके पर सीएम के साथ मंदिर से जुड़े कई अन्य संत समाज के लोग और पुजारी भी मौजूद रहे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पर्व यहां बीती देर रात तक मनाया गया।  
 

No related posts found.