लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली, सीएम योगी ने भी की शिरकत

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2018, 11:39 AM IST
google-preferred

लखनऊ: आज विश्व जनसंख्या दिवस है। इस मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में एक भव्य जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सीएम के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से शुरू हुई। 

 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री स‍िद्धार्थनाथ स‍िंह, रीता बहुगुणा जोशी, मंत्री स्वाति सिंह, समेत कई नेता मौजूद रहे। 5 कालीदास के सीएम आवास से न‍िकाली गई यह रैली 1090 चौराहे पर आकर संपन्न हुई। इस रैली में पैरामेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स व सहयोगी संस्थाओं के वालंटियर ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।