महराजगंज: टीकाकरण को लेकर डीएम से असंतुष्ट दिखे सीएम.. भरे मंच पर पूछा आज क्यों नही हुआ टीकाकरण?

सोमवार को महराजगंज जिले के चौक बाजार इलाके में अपनी छावनी पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरे मंच पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय से टीकाकरण को लेकर जवाब तलब कर लिया। डीएम दौड़ते-दौड़ते सीएम के पास जवाब देने पहुंचे जिस पर योगी ने कहा आज मेरे दौरे पर तो यहां टीकाकरण कराना चाहिये था। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Updated : 4 March 2019, 5:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: दो सप्ताह के भीतर दूसरी बार जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़क तेवरों को देख जिले के अधिकारी सहम उठे।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज ज़िले के चौक बाज़ार का किया दौरा, कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

भरे मंच पर हजारों की भीड़ के बीच जैसे ही सीएम ने डीएम से पूछा.. टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है क्या? य़दि हां तो आज यहां क्यों नही कैम्प लगा? इस पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने जवाब दिया कि जिले में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है लेकिन इस सवाल पर वे कोई जवाब नही दे पाये कि आज मेरे दौरे के दिन क्यों नही कैंप लगा?

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या सीएम जिले के अफसरों की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नही हैं?

Published : 
  • 4 March 2019, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.