CM Yogi in Siddharthnagar: सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर को दी 524.07 करोड़ रुपयों की योजनाओं की सौगात, संबोधन में कहीं ये बातें

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिद्धार्थनगर जनपद के लिये 524.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पूरी रिपोर्ट

लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देते सीएम योगी
लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देते सीएम योगी


सिद्धार्थनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिद्धार्थनगर जनपद के लिये 524.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कपिलवस्तु में 31.60 करोड़ से स्वदेश दर्शन योजना के तहत बौद्ध थीम पार्क बनाने की भी घोषणा की गई। कुल 524.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं सिद्धार्थनगर में आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग विकास कार्य शामिल हैं। 

सीएम योगी ने ऐलान किया कि सिद्धार्थनगर में भव्य मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और अब जल्द ही यहां विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू होंगी। सिद्धार्थनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही सीएम योगी ने सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।

इस मौके पर सीएम योगी ने कपिलवस्तु विधानसभा में सबसे ज्यादा 115.20 करोड़ रुपये की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। यहां बौद्ध थीम पार्क भी बनाया जायेगा। इसी तरह डुमरियागंज विधानसभा में 58.33 करोड़, शोहरतगढ़ में 45.74 करोड़, इटवा में 41.83 करोड़ और बांसी विधानसभा से 45.39 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। 

सीएम योगी द्वारा डुमरियागंज में 80 शहीदों का स्मारक बनाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के प्रथम स्वातंत्र्य समर के दौरान देश की स्वतंत्रता और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए डुमरियागंज में भी मां भारती के 80 सपूतों ने अपनी शहादत दी थी।

डुमरियागंज स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि यहां कोई मेडिकल कालेज बनेगा। यदि सरकारें सोचती तो पहले ही बन गया होता। पिछली सरकारों की सोच उनके परिवार के लिए थी। मेडिकल कालेज बनने से यहां नेपाल औऱ आस पास के जिले के लोगों का इलाज सुगम होगा। 

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सोच प्रदेश के 24 करोड़ लोगों तक विकास और शासन की योजनाओं को पहुंचाने की है। जनपद सिद्धार्थनगर में भव्य मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, जल्द यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होंगी। 

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने माफियाओं के राज को खत्म किया है। हमने माफियाओं से 64 हजार हेक्टेयर की भूमि कब्जा मुक्त कराया है। माफियाओं के कब्जे से मुक्त की गई इस भूमि पर गरीबों के विकास का काम हो रहा है। जिले में 30 हजार लोगों को आवास, तीन लाख लोगों को शौचालय दिए। सबका साथ-सबका विकास के साथ सरकार ने सबका विश्वास जीता है। 










संबंधित समाचार