काशी में सीएम योगी, भारतीय संस्कृति को बचाने का किया आह्वान

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2017, 4:42 PM IST
google-preferred

वाराणसी: बीएचयू में आयोजि‍त 'स्वच्छ गंगा सम्मेलन' में  सीएम योगी हिस्सा लिए। इस सम्मेलन' में योगी ने कहा कि ''गंगा सनातन धर्म का प्रतीक और हम सबकी मां है। सिर्फ सरकार के भरोसे इसको स्वच्छ करना ठीक नहीं, हम सबकी भागीदारी अहम है। आगे उन्होंने कहा कि 'गंगा में पूजा का सामान न डालकर इसे प्रदूषि‍त न करें, बल्कि गंगा किनारे कुंड बनाकर उसमें पूजा करें

वाराणसी में सीएम योगी

साथ ही वो BHU के सामने घाट की तरफ गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सेतु निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी दशा में पुल का काम 27 जून तक पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने दुर्गाकुंड तालाब के निरीक्षण किया। साथ ही योगी शनिवार की सुबह काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन किए।

Published : 

No related posts found.