राजयसभा में दिल्ली सेवा विधायक पारित होने से भड़के सीएम स्टालिन,‘काला दिवस’ दिया करार

डीएन ब्यूरो

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में दिल्ली सेवा से जुड़े विधेयक के पारित होने का दिन लोकतंत्र के लिए ‘काला दिवस’ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन


चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में दिल्ली सेवा से जुड़े विधेयक के पारित होने का दिन लोकतंत्र के लिए ‘काला दिवस’ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने ट्वीट किया कि विधेयक से राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा घटा कर ‘नगर निगम’ के स्तर का बना दिया गया है और जिस दिन संसद के उच्च सदन में इसे पारित किया गया, वह लोकतंत्र का ‘काला दिवस’ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विधेयक का पारित होना भाजापा के ‘फासीवाद’ को दर्शाता है जो विपक्ष द्वारा शासित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ‘नष्ट’ करने पर तुली है। स्टालिन ने सवाल किया कि विधेयक को संसद से पारित कराने के दिन का किस रूप में उल्लेख किया जा सकता है।

द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही जनता उस ‘साजिश की सजा देगी’ जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के दर्जे को कमतर किया गया है। उन्होंने कहा कि विधेयक को 29 मतों के अंतर से मंजूरी दी गई।

स्टालिन ने कहा कि जनता भाजपा के हथकंडे को पहचान गई है, वह मणिपुर में लगी आग नहीं बुझा सकती लेकिन दिल्ली को नष्ट करने को बेचैन है ।

द्रमुक नेता ने कहा कि उन्हें ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) द्वारा विधेयक का समर्थन किए जाने से आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने अपने आरोप को दोहराया कि तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी भगवा पार्टी की ‘दास’ बन गई है।










संबंधित समाचार