COVID 19 News: दिल्ली में कोरोना के हालात पर सीएम केजरीवाल ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कई बड़े नेता होंगे मौजूद, ले सकते हैं बड़े फैसले
दिल्ली में कोरोना के कारण हालात और ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। इस बीच सीएम केजरीवाल ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के साथ कई बड़े नेता मौजूद होंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस समय ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजधानी में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर..
बैठक में इस महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ाने और लॉकडाउन को हटाने या बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। ये मीटिंग शाम के 4:30 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर होगी। बता दें कि इस समय दिल्ली स्थिति बेहद ही गंभीर है। दिल्ली में गुरुवार कोरोना के 19 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए और 335 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, आज पॉजिटिविटी रेट में 2 फीसदी की कमी आने के बाद अब यह 24.29 फीसदी पर आ गया है।