Cleanliness survey: सबसे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में नयी दिल्ली क्षेत्र को हासिल हुआ ये स्थान, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) प्रशासित नयी दिल्ली क्षेत्र ने केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में ‘सबसे स्वच्छ शहर’ श्रेणी के तहत सातवां स्थान हासिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2024, 5:38 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) प्रशासित नयी दिल्ली क्षेत्र ने केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में 'सबसे स्वच्छ शहर' श्रेणी के तहत सातवां स्थान हासिल किया। बृहस्पतिवार को नतीजों की घोषणा की गई।

इंदौर और सूरत को देश में 'सबसे स्वच्छ शहर' चुना गया जबकि नवी मुंबई ने सर्वेक्षण में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा।

एनडीएमसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''गर्व का पल! एनडीएमसी ने अखिल भारतीय स्वच्छ शहर श्रेणी में सातवां स्थान हासिल किया। नौवें स्थान से दो स्थान ऊपर सातवें पायदान पर पहुंचा एनडीएमसी। एनडीएमसी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार में कचरा मुक्त शहर और केंद्र शासित प्रदेश के भीतर सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार भी मिला। अगले साल एनडीएमसी शीर्ष तीन शहरों में जगह बनाने का प्रयास करेगी।''

'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023' में 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों' की श्रेणी में महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान हासिल किया और उसके बाद मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ ने सूची में अपना स्थान बनाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

इंदौर ने लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता।

No related posts found.