CLAT Exam 2021: कल क्लैट की परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से इन नियमों के बारे में जान लें

डीएन ब्यूरो

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से क्लैट परीक्षा का आयोजन कल होने वाला है। एंट्रेंस टेस्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) दोनों कार्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाएगा। जानिए जरूरी नियमों के बारे में।

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः क्लैट का एग्जाम कल होने वाला है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है. कंसोर्टियम ने अब एग्जाम के दिन की गाइडलाइंस भी जारी कर दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। कंसोर्टियम ने अब एग्जाम के दिन की गाइडलाइंस भी जारी की है। 

परीक्षा हॉल के जिन चीजों की अनुमति है-

- ब्लू/ब्लैक बॉल पेन

– प्रवेश पत्र

– सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी मूल फोटो आईडी प्रमाण

– पारदर्शी पानी की बोतल

– खुद का मास्क, दस्ताने और पर्सनल हैंड सैनिटाइजर

– सेल्फ हेल्थ डिक्लेरेशन

– पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र


परीक्षा हॉल के अंदर जिन वस्तुओं की अनुमति नहीं है-

– मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक/संचार उपकरण

– किसी भी तरह की घड़ी, कैलकुलेटर, हेडफोन आदि.

– पेपर शीट










संबंधित समाचार