CISF ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन, जानिये पूरी डिटेल्स
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए CISF ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर भर्ती का ऐलान कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिये आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। सीआईएसएफ ने इस पद के लिए 1048 पोस्ट जारी किए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, सीआईएसएफ की इस भर्ती में 945 पद पुरुषों के लिए और 103 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आइए वैकेंसी की अन्य डिटेल्स को जानते हैं।
यह भी पढ़ें |
Government Jobs: नौकरी चाहिये तो पढ़ें ये खबर, RSMSSB ने निकाली बंपर भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल्स
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
सीआईएसएफ की इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पांच मार्च 2025 से शुरू होगी, जो तीन अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। इस बीच इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
भारत के किन क्षेत्रों में होगी भर्ती?
एनसीआर सेक्टरः दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड।
उत्तरी क्षेत्रः हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर।
केंद्रीय क्षेत्रः छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश।
पश्चिमी क्षेत्रः नगर हवेली, दमन और दीव, दादरा, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात।
पूर्वी क्षेत्रः बिहार और झारखंड।
दक्षिण क्षेत्रः तेलंगाना, तमिलनाड्डु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश।
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल।
पूर्वोत्तर क्षेत्र: अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा।
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता?
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षित होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें |
RSSB में 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानिये आवेदन समेत पूरी डिटेल
शारीरिक योग्यता
इस पद में आवेदन करने के लिए पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी एवं महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। इस पद के लिए आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए आयु सीमा
इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए। इस पद के लिए एससी, एसटी वाले उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
जो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे पे-लेवल 3 के अनुसार 21,700 से लेकर 69,100 रुपए प्रतिमाह मिलेगी।