Coal India: बिजली संकट के बीच कोल इंडिया का बड़ा बयान, कहा- विद्युत क्षेत्र को अप्रैल में 16 फीसदी बढाई आपूर्ति

डीएन ब्यूरो

सीआईएल उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आने वाले महीनों में बिजली संयंत्रों के लिए आपूर्ति और बढ़ाने की योजना बना रही है। कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति अप्रैल में 16% बढ़ाई गई  (फाइल फोटो)
बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति अप्रैल में 16% बढ़ाई गई (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा कि उसने पिछले महीने बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति 15.6 प्रतिशत बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी।

कंपनी ने कहा कि बिजली संयंत्रों में कोयले की बढ़ती मांग के कारण ऐसा किया गया और आगे आपूर्ति बढ़ाने के उपाए किए जा रहे हैं। सीआईएल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश के कई हिस्से बिजली संकट से जूझ रहे हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘बिजली उत्पादन के लिए कोयले की लगातार बढ़ती मांग के बीच सीआईएल ने अप्रैल 2022 में देश के बिजली संयंत्रों को अपनी आपूर्ति को बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी। यह आंकड़ा अप्रैल 2021 के मुकाबले 67 लाख टन अधिक है।’’

सीआईएल उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आने वाले महीनों में बिजली संयंत्रों के लिए आपूर्ति और बढ़ाने की योजना बना रही है। कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है।  (भाषा)
 










संबंधित समाचार