नागरिकता विवाद नही छोड़ रहा है सोनिया गांधी का पीछा..
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता का विवाद गाहे-बेगाहे उठ खड़ा होता ही है। इस बार क्यों हो रही है इस मामले की चर्चा.. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में..
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भारतीय नागरिकता को ब्यौरा देने कहा है। इस बारे में केंद्रीय सूचना आयोग ने RTI के तहत मांगी गई सभी जानकारियां 15 दिन के अंदर तलब की है।
बता दें कि उज्जैन के एक RTI याचिका कर्ता ने विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर सोनिया गांधी समेत विदेश नागरिकों को भारत की नागरिकता दिये जाने का ब्योरा मांगा है। RTI याचिकाकर्ता ने सोनिया गांधी की भारत की नागरिकता से जुड़े दस्तावेजों की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Elections 2020: कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की सोनिया सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची
यह भी पढ़े: गोवा मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस का हंगामा, लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप
हालांकि इस मामले में ,विदेश मंत्रालय ने जवाब ना देकर बल्कि इस मामले को गृह मंत्रालय को भेज दिया है। फिलहाल अभी तक गृह मंत्रालय ने भी इस पर कोई जवाब नही दिया है। सीआईसी के चीफ आर.के.माथुर ने कहा गृह मंत्रालय के रिकार्ड देखने से स्पष्ट हो जाता है कि अभी तक गृह मंत्रालय के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें |
सोनिया का मोदी पर करारा हमला, कहा- 'कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं'
माथुर ने कहा कि कमीशन निर्देश देता है कि इस आदेश के प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर गृह मंत्रालय याचिकाकर्ता को जवाब दे। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय के मुख्य सूचना अधिकारी को भी सुनवाई की अगली तारीख पर हाजिर रहने को कहा है। (एजेंसी)