चोरगलिया क्षेत्र में लोगों को हो रही बड़ी दिक्कत, जानें उपजिलाधिकारी से क्या है उनकी मांग

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में लोगों का गुस्सा सातवें आंसमान पर पहुंच गया है। यहां के लोगों ने उपजिलाधिकारी से ज्ञापन मांगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा को ज्ञापन सौंपकर नंधौर नदी से गांव को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले साल बाढ़ नियंत्रण कार्यों में काफी लापरवाही बरती गई, जिसके चलते बाढ़ सुरक्षा के सारे उपाय ताश के पत्तों की तरह बह गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि इस बार भी नंधौर नदी के मुहाने की दिशा में खनन के कारण खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते उनके घर, जमीन और पूरा गांव बाढ़ के पानी में बह जाने का खतरा महसूस कर रहा है। उनका कहना है कि नंधौर नदी का मुहाना अब ग्रामीण क्षेत्र की ओर मुड़ गया है और अगर समय रहते बाढ़ सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए तो भारी तबाही हो सकती है।

इस पर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर इस बार खनन भी सतर्कता के साथ किया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ सुरक्षा उपायों के तहत तटबंध बनाने और ग्रामीण क्षेत्र की ओर बड़े पत्थर लगाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों का मानना है कि इन कार्यों के साथ ही जल निकासी और नदी के बहाव पर नियंत्रण भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके।