राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में फ्लैग मार्च पर पथराव को लेकर महिलाओं सहित आठ पर मामला दर्ज़

चित्तौड़गढ़ शहर में एक युवक की हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस फ्लैग मार्च पर पथराव को लेकर अब कोतवाली पुलिस ने महिलाओं सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज़ किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2022, 11:17 AM IST
google-preferred

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में एक युवक की हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस फ्लैग मार्च पर पथराव को लेकर अब कोतवाली पुलिस ने महिलाओं सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज़ किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने बताया कि बुधवार शाम को शांति व्यवस्था के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकलने के दौरान लौहार मौहल्ला क्षेत्र में घरों की छतों से अकारण पुलिस पर भारी पथराव किया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण ने लौहार मौहल्ला निवासी इकबाल, अल्ताफ,इमरान,शब्बीर व शरीफ इंदौरी सहित तीन महिलाओं रुकैया बनो, हसीना इंदौरी, सलमा लौहार पर जानलेवा हमला करने एवं राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया हैं। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.