Indo-China: अपनी हरकतों से नहीं बाज आ रहा चीन, भारत भी जवाब देने के लिए तैयार

डीएन ब्यूरो

एक ओर जहां पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी विवाद को खत्म करने के लिए भारत लगातार कोशिशें कर रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन लगातार नापाक हरकतें किए जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर..

तैनात भारतीय सैनिक(फाइल फोटो)
तैनात भारतीय सैनिक(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इस समय चीन की हरकतों को लेकर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव जारी है। जिसे सुलझाने के लिए भारत लगातार अपनी कोशिशें कर रहा है। इसके बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें | सीमा पर तनाव: PM मोदी ने डोभाल समेत सेना प्रमुखों से की मीटिंग, चीन बोला- जंग की तैयारी करो

चीन ने लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक करीब चार हजार किलोमीटर लंबी एलएसी पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कए हैं। इस बीच, चीन को जवाब देते हुए भारत ने भी बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल के लिए रवाना कर दी हैं। उत्तराखंड के हर्सिल-बाराहोती-नेलांग घाटी सहित अन्य सेक्टरों में भी भारतीय सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है। चीन ने न केवल लद्दाख बल्कि हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल में भी एलएसी पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें | Indian Army: एलएसी पर तनाव के बीच भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, इंडियन आर्मी ने लिया हिरासत में

इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीमा पर चल रहे इस विवाद को लेकर भारत लगातार बातचीत कर रहा है। जिस दौरान दोनों ही देश इस विवाद को खत्म करने की अपनी-अपनी कोशिशें कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा की  भारत से प्रभावशाली बातचीत हुई है और सीमा विवाद से ठीक से निबटने को लेकर सहमति बनी है।










संबंधित समाचार