Trade War: चीन और अमेरिका ने व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए की बातचीत

डीएन ब्यूरो

अमेरिका और चीन ने व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए बुधवार को आमने-सामने बात की। हालांकि ये बैठक बहुत ही कम समय के लिए थी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


शंघाई: चीन और अमेरिका के अधिकारियों ने व्यापार युद्ध समाप्त करने पर पिछले महीने बनी सहमति के बाद बुधवार को यहां पहली बार आमने-सामने बातचीत की। हालांकि इस छोटी बैठक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादित ट्वीट हावी रहा।

यह भी पढ़ें: योगी: निवेशक सम्मेलन के बाद यूपी में आया 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश

ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरी टीम उनसे अभी बातचीत कर रही है, लेकिन वे हमेशा अंत में अपने फायदे के लिये समझौते को बदल देते हैं। बीजिंग को अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद शुरू देनी चाहिये थी, लेकिन उन्होंने इस बात के कोई संकेत नहीं दिये हैं कि उन्होंने यह शुरू कर दिया है। चीन के साथ यही समस्या है, वे आगे आते ही नहीं हैं।’’ 

यह भी पढ़ें | International News: चीन को दोगुना निर्यात करेगा अमेरिका

ट्रंप ने इससे पहले चीन पर प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने का आरोप लगाया। अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने बुधवार की सुबह चीन के उपप्रधानमंत्री लिउ ही से मुलाकात की। इसके बाद दोनों पक्षों ने बंद कमरे में करीब चार घंटे बातचीत की।

यह भी पढ़ें: बनना चाहते हैं प्रोफेसर तो करें इस सरकारी संस्था में आवेदन, 14 पदों के लिए 30 अगस्त है आखिरी तारीख

यह भी पढ़ें | पोम्पिओ: अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अमेरीका और भारत साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत

बातचीत उम्मीद से कम देर हुई। दोनों पक्ष अनुमानित समय से पहले ही सामूहिक तस्वीर के लिये बाहर आ गये। इसके बाद लाइटहाजर और म्नुचिन संवाददाताओं से बात किये बिना हवाईअड्डा रवाना हो गये। दोनों अमेरिकी अधिकारी बातचीत के लिये मंगलवार को यहां पहुंचे थे।










संबंधित समाचार