महराजगंज में स्कूली बच्चों ने लोगों से की मतदान की अपील, जागरुकता रैली में घर-घर जाकर दिए ये संदेश

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने नगर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली। लोगों को मतदान के फायदे बताए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मतदाता जागरुकता रैली
मतदाता जागरुकता रैली


ठूठीबारी (महराजगंज): प्राथमिक विद्यालय प्रथम ठूठीबारी के बच्चों ने मतदाता जागरुकता (Awareness) रैली निकाली। रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर मेन मार्केट होते हुए पुनः स्कूल परिसर पहुंची। रैली में शामिल बच्चों ने लोगों को मतदान के फायदे बताए और वोटिंग की अपील की।

यह दिए संदेश 
बच्चों ने हाथों में छोटी-छोटी तख्तियां ले रखी थी। तख्तियों पर 'जन-जन की यह पुकार', 'वोट देना हमारा अधिकार, घर-घर में संदेश दो', 'सब काम छोड़कर वोट दो', 'एक बहुमूल्य मत से बदलेगी विकास की तस्वीर' आदि संदेश लिखे थे। इन संदेशों के माध्यम से बच्चों ने मतदान के फायदे लोगों को बताए। 

यह रहे मौजूद
मतदाता जागरुकता रैली में  प्रधानाध्यापक (Headmaster) मदन गोपाल गुप्त, विश्वम्भर पाठक, शिक्षक ममता गुप्ता, अमृता गुप्ता, सुनीता पाण्डेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिंकी देवी, इंदु देवी, शशिकला देवी, पूनम देवी, ग्राम प्रधान अजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार