परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने पर बच्चों को मिले मेडल व ट्राफी, जानें किसे मिला ये बड़ा सम्मान
महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित हुआ। विद्यार्थियों को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के गांधीनगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में महराजगंज के मिठौरा, सिसवा के विद्यार्थियों का रहा कब्जा, छात्राओं ने मारी बाजी
कक्षावार सर्वोच्च अंक पाने प्रथम, द्वितीय व तृतीय के बच्चों को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित
मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वन्दना गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इन बच्चों को मिले मेडल
कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले दीपक कुमार गौड़, अंजनेय यादव, दीपक यादव, अमन पटेल, आलिया परवीन, आयुषी यादव, आरोही द्विवेदी, अंशु कुमार गौड़, अमरीष यादव, कृष्णदेव यादव, कृति, अंकित कुमार, लक्ष्मी गुप्ता आदि बच्चों को सम्मानित किया गया।
यह रहे शामिल
कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह, गंजान्द मणि त्रिपाठी, हरिराम भालोटिया, वेद प्रकाश, सत्यनारायण तुलस्यान, निरंकार सिंह, बृजेश तिवारी, मनीष पाण्डेय, बालमुकुंद सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।