

सभी के प्रयासों से सरकारी स्कूल में जब वाटिका का निर्माण कराया गया तो टीचरों और बच्चों ने भी मिलकर इन प्रयासों को आगे बढ़ाया और पोषण वाटिका में सुखद फसल उगने लगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): सरकार के सभी तंत्र अगर एक साथ मिलकर विकास कार्यों में अपना योगदान दें तो शानदार नतीजे सामने आएंगे। ऐसा ही एक सुखद उदाहरण घुघली के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट, पटखौली में सामने आया है
डाइनामाइट न्यूज की टीम घुघली विकास खण्ड के ग्रामसभा पटखौली स्थित सरकारी स्कूल पहुंची तो यहां सामूहिक प्रयासों से कई नये तरह के बदलाव देखने को मिले।
वाटिका में उग रही हरी सब्जियां
विद्यालय के पोषण वाटिका में टमाटर, बैगन, धनिया पत्ती, साग, हरी मिर्च आदि सब्जियां उगाई गईं हैं। सहायक अध्यापक अजय बताते हैं कि बच्चों के पोषण के दृष्टि से यह सब काफी फायदेमंद है।
क्या कहते हैं प्रधान, प्रधानाचार्य
इस संबंध में ग्राम प्रधान अवधेश सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया है। प्रधानाचार्य जानुकी प्रसाद ने बताया कि यहां कुल 172 बच्चे पंजीकृत हैं। सरकारी विद्यालय में प्राइवेट स्तर के स्कूलों जैसी उच्च सुविधाएं मिलें, यह प्रयास जारी है।
यह हैं अन्य खासियतें
उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट, पटखौली में दीवारों पर बच्चों एवं उनके मनोरंजन के लिए आकर्षक पेंटिंग कराई गई है। प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर शुद्ध पेयजल का प्रबंध, साफ-सुथरे बाल मैत्री शौचालय, खेल संसाधन का भी विशेष ख्याल रखा गया है।
परिसर में जगह-जगह पौधरोपण कार्य यहां का वातावरण में चार चांद लगाता प्रतीत हो रहा है।
No related posts found.