लखनऊ में मुख्य सचिव ने की सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब निर्माण की समीक्षा, महराजगंज में सोनौली-नौतनवा को लेकर जानिये ये अपडेट

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण की प्रगति समीक्षा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 7:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय/अन्तर्राज्यीय सीमा पर बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण की प्रगति समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने अफसरों को प्रदेश के 10 जनपदों के बार्डर पर गेट निर्माण समेत बहुउद्देशीय हब के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण के लिये महराजगंज में सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर राजमार्ग का चयान किया है। इसका मतलब कि सीमावर्ती जनपद महराजगंज को भी बहुउद्देश्यीय हब का फायदा मिलेगा। 

यूपी में महराजगंज के अलावा सिद्धार्थनगर में लुम्बिनी-नौगढ़-बांसी-सिद्धार्थनगर, बहराइच में बाराबंकी-बहराइच-नानपारा-रुपईडीहा, चन्दौली में दिल्ली-कोलकाता (जीटीरोड), कुशीनगर में गोरखपुर-गोपालगंज, चित्रकूट में सतना-चित्रकूट-कर्वी, सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर, बिजनौर में मेरठ-पौड़ी, सहारनपुर में सहारनपुर-देहरादून, मथुरा में मथुरा-गोवर्धन-डींग मार्ग का चयन किया गया है।

राज्य की सीमा पर निर्मित होने वाले इन बहुउद्देशीय हब में स्थित विद्यालय, अस्पताल, बस स्टैण्ड, किसान मंडी, बाजार, मॉल, पर्यटक सुविधाओं व अन्य सुविधाओं का आवश्यकतानुसार उन्नयन व नवनिर्माण कराया जायेगा और उनके साइनेजज मार्गों पर लगवाये जायेंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

No related posts found.