Aurangabad Mishap: एमपी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, रेल मंत्री से की जल्द जांच की मांग

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक साथ 16 मजदूरों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


नई दिल्लीः महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को सुबह-सुबह ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब एक मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को रौंद दिया है।

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा

यह भी पढ़ें | Aurangabad Train Accident: औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा

ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर मृत श्रमिकों के प्रति दुख जताते हुए आज कहा कि-मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद हादसे पर जताया दुख

साथ ही उन्होनें ट्वीट कर कहा की- औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है की वे उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। संवेदना से मन भर जाता है...उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और उनसे जल्द जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है।










संबंधित समाचार