Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों संग की वर्चुअल बैठक

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों संग बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धामी ने सभी डीएम संग की वर्चुअल बैठक
धामी ने सभी डीएम संग की वर्चुअल बैठक


देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनसेवा से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने, पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने और वनाग्नि नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिलों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने, खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने तथा बरसात से पूर्व रिवर ड्रेजिंग व नालों की सफाई कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी बैठकों और ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिए। वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रिस्पांस टाइम को न्यूनतम करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें | School Fee Hike: उत्तराखण्ड में कई स्कूल आयोग के निशाने पर, फीस वृद्धि पर होगी ये कार्रवाई

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने, सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान बनाने और यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को यात्रा मार्गों का नियमित स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने 15 दिनों के भीतर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी अपने जिलों की प्रमुख समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

इसके अलावा धामी ने तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों का शीघ्र ट्रांसफर करने, ग्रीष्मकाल के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति बनाए रखने तथा आवश्यकता अनुसार टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा युवा नेता का बड़ा बयान

उन्होंने विद्युत आपूर्ति को लेकर भी पहले से सभी तैयारियां पूरी करने को कहा।










संबंधित समाचार