मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद MHA का एक्शन

डीएन ब्यूरो

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्हें MHA की तरफ से सुरक्षा दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली z कैटेगरी की सुरक्षा
मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली z कैटेगरी की सुरक्षा


नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को z कैटेगरी की सुरक्षा दी है। बता दें कि TMC के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां इस समय हंगामा कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसे देखते हुए ही IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट आई थी, जिसके आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त को सुरक्षा दी गई है।

Z कैटेगरी की सुरक्षा में क्या होगा?

जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। आर्म्ड फोर्स के 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं। 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं।










संबंधित समाचार