Chhattisgarh: प्लेटफार्म के अंतिम छोर से टकराया रेल का इंजन

डीएन ब्यूरो

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल का इंजन प्लेटफार्म के अंतिम छोर (डेड एंड) से टकरा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल का इंजन प्लेटफार्म के अंतिम छोर (डेड एंड) से टकरा गया।

अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज शाम करीब साढ़े सात बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर पहुंचने और यात्रियों के उतरने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को जांच के लिए दूसरे इंजन के साथ ‘कोचिंग काम्प्लेक्स’ में रवाना किया गया

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि जब एक्सप्रेस को लेकर आए इंजन को रात 8.15 बजे यार्ड में ले जाया जा रहा था तब लोको पायलट की चूक से इंजन पीछे जाने के बजाए आगे बढ़ गया जिससे वह प्लेटफार्म के अंतिम छोर से टकरा गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में प्लेटफार्म का अंतिम छोर जिससे इंजन की टक्कर हुई है वह क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार