Chhattisgarh: नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने और लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को यहां कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 September 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

जशपुर: छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने और लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को यहां कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नड्डा ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुये आरोप लगाया, ‘‘सनातन धर्म का दुरुपयोग और अनादर करना सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा बन गया है।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणियों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप क्यों हैं ।’’

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर हमला करते हुये कहा, ‘‘आप दुनिया जहान में संविधान की चर्चा करते हैं। किस संविधान में लिखा है कि किसी धर्म को, किसी विचार को, किसी आस्था को गाली दी जाए ।’’

उन्होंने कांग्रेस नेता की तरफ इशारा करते हुये कहा, ‘‘आपके ‘मोहब्बत की दुकान’ में ‘नफरत का सामान’ बिकता है ।’’

उन्होंने कहा कि भारत अब 'पिछलग्गू' देश नहीं रहा, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया को आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है ।

भाजपा प्रमुख ने कहा कि 2014 में, 92 प्रतिशत मोबाइल फोन (भारत में प्रयुक्त) चीन में निर्मित होते थे, लेकिन अब एप्पल समेत 97 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में निर्मित हो रहे हैं ।

उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा जनता से झूठे वादे कर रही है ।

Published : 
  • 15 September 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.