Chhattisgarh Blunder: मिड-डे मील के खाने में मिली छिपकली, 65 छात्र बीमार, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिड-डे मील के खाने के बाद एक प्राथमिक विद्यालय के 65 बच्चे बीमार पड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर गुरुवार को एक विद्यालय में मिड-डे मील खाना खाने के बाद 65 बच्चे बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी। घटना जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुसमी ब्लॉक में स्थित गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राथमिक विद्यालय की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विद्यालय में गुरुवार दोपहर को बच्चों को मध्यान भोजन दिया गया। खाना खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके तुरंत बाद बच्चों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में शुक्रवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एक छात्रा को प्लेट में दिखी छिपकली

मिड-डे मील का खाना खाने के दौरान एक छात्रा ने अपनी प्लेट में मरी हुई छिपकली देखी। उसने केयरटेकर को सचेत किया और सभी 65 छात्रों को खाना बंद करने के लिए कहा गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि जिस समय खाने में छिपकली देखी गई, उस समय तक अधिकांश बच्चे खाने खा चुके थे। खाना खाने के तुरंत बाद कई छात्रों को उल्टी, मतली और पेट दर्द जैसी समस्याएँ होने लगीं। स्कूल के कर्मचारियों ने घबराकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को सूचित किया और बच्चों को उनके परिवारों की मदद से पास के कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया।

Published : 
  • 4 April 2025, 5:32 PM IST