छत्तीसगढ़: बैंक घोटाले के सिलसिले में भाजपा नेता गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में लगभग 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बैंक के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में लगभग 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बैंक के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग, में 14 करोड़ 89 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन (63) को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज सोढ़ी ने मार्च 2021 को दुर्ग पुलिस में बैंक में हुई धोखाधड़ी के संबंध शिकायत दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के अनुसार बैंक के पूर्व अध्यक्ष बेलचंदन और अन्य संचालकों ने अपनी पदस्थापना जून 2014 से जून 2020 की अवधि में अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 करोड़ 89 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 2021 में अपराध पंजीबद्ध किया था, लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी करने के कारण बेलचंदन को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के बाद सोमवार को बेलचंदन को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: हत्या कर शव को तालाब को फेंकने के मामले में तीन गिरफ्तार
बेलचंदन ने वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दुर्ग ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर से हार गए थे।