शेरिल कोल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करा

गायिका शेरिल कोल ने लॉरियल ब्रांड और चैरिटी फाउंडेशन द प्रिंसेस ट्रस्ट के लिए अपने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया है।

Updated : 24 February 2017, 11:39 AM IST
google-preferred

 

लंदन: गायिका शेरिल कोल ने लॉरियल ब्रांड और चैरिटी फाउंडेशन द प्रिंसेस ट्रस्ट के लिए अपने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, शेरिल ने तस्वीर में अपने दोनों हाथों को पेट पर रखा हुआ है और उन्होंने लंबी आस्तीन वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है। 

 

यह भी पढ़े: पति के निधन के बाद 'मजबूत' हो गई हैं सेलिन डियोन

 

फोटोशूट के बावजूद शेरिल (33) अपनी गर्भावस्था के बात करने से हमेशा हिचकती रही हैं। हाल में जिस तरह के कपड़ों वह चयन करती नजर आई हैं, उससे उनके गर्भवती होने के कयास लगाए जा रहे थे।  शेरिल और उनके प्रेमी लियाम पेन पिछले साल नवंबर के अंत में एक कंसर्ट में हाथों में हाथ डाले साथ नजर आए थे। 

 

 

गायक पेन (23) ने एक साल पहले शेरिल को डेट करना शुरू किया था और अपने रिश्ते की पुष्टि तीन महीने बाद की थी। पिछले साल सितम्बर में जब शेरिल की मां गर्भावस्था से जुड़े सामान खरीदते नजर आई थी, तभी इस जोड़े के माता-पिता बनने के कयास लगाए जाने लगे थे।  (आईएएनएस)

Published : 
  • 24 February 2017, 11:39 AM IST

Related News

No related posts found.