Accident: तमिलनाडु में बस-ट्रक की टक्कर से 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु के सेलम जिले में अट्टूर के समीप शनिवार की देर रात बस और ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 September 2022, 3:30 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु के सेलम जिले में अट्टूर के समीप शनिवार की देर रात बस और ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम कुंडली

यहां प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों में तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनमें माता-पिता और पुत्र शामिल है। सभी पीड़ित पेटनायक्कनपालयम गांव के रहने वाले थे अत्तूर के पास।

यह भी पढ़ें: असम में पुलिस के हत्थे चढ़े 17 बांग्लादेशी नागरिक, किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात बस स्टैंड के पास सात लोग चेन्नई जाने वाली बस के लिए खड़े थे। उसी समय एक ओमनी बस आ गयी। बस में एक यात्री का सामान रखा जा रहा था और अन्य उसमें चढ़ने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना में घायल व्यक्ति को सलेम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।घटना की सूचना मिलते ही सलेम जिला कलेक्टर कर्मेगाम और पुलस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। (वार्ता)

Published : 
  • 18 September 2022, 3:30 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement