Chennai: चेन्नई में बड़ा हादसा टला, ईएमयू पटरी से उतरी, रेल सेवाएं प्रभावित

चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के चार खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2023, 12:08 PM IST
google-preferred

चेन्नई: चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के चार खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे इस व्यस्त मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।

उन्होंने कहा, 'अवाडी रखरखाव कारखाने से निकली एक खाली ईएमयू बेपटरी हो गई। चूंकि, यह ईएमयू कारखाने से आ रही थी, इसलिए घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।'

अधिकारी के अनुसार, 'रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मार्ग पर रेल यातायात बहाल करने का काम जोरों पर है। घटना के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।'

ईएमयू का इस्तेमाल स्थानीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।

No related posts found.