Chennai: प्रसिद्ध मलयालम फिल्म संगीत निर्देशक जे जॉय का निधन

डीएन ब्यूरो

मशहूर मलयालम संगीत निर्देशक के जे जॉय का सोमवार को चेन्नई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 77 साल के थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मशहूर मलयालम संगीत निर्देशक के जे जॉय का चेन्नई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया
मशहूर मलयालम संगीत निर्देशक के जे जॉय का चेन्नई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया


तिरुवनंतपुरम: मशहूर मलयालम संगीत निर्देशक के जे जॉय का सोमवार को चेन्नई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 77 साल के थे।

फिल्म उद्योग के सूत्रों ने बताया कि आघात के बाद जॉय चलने-फिरने में अक्षम हो गए थे। 1970 के दशक में जॉय कीबोर्ड जैसे उपकरणों के इस्तेमाल के लिए मलयालम फिल्म संगीत जगत में पहले 'तकनीकी संगीतकार' के रूप में जाने जाने जाते थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को चेन्नई में होगा।

यह भी पढ़ें | जाने-माने अभिनेता मामुकोया का 77 साल की उम्र में निधन, जानिये उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वर्ष 1946 में केरल के त्रिशूर जिले के नेल्लिकुन्नु में पैदा हुए जॉय ने फिल्म उद्योग में अपने दशकों लंबे करियर के दौरान दो सौ से अधिक फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया।

उन्होंने 1975 में मलयालम सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने दो सौ से अधिक फिल्मों में संगीत दिया जिसमें इवान एंडे प्रियपुत्रन, चंदनचोला, आराधना, स्नेहयमुना, मुक्कुवने स्नेहिचा भूतम, लीसा मदालसा, सयुज्यम, इथा ओरु थीरम, अनुपल्लवी, सर्पम, शक्ति, हृदयम पदुन्नु, चंद्रहासम, मनुष्य मृगम और करिम्पुचा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Actress Jamuna Passes Away: टॉलीवुड एक्ट्रेस जमुना का 86 साल में निधन,जानिए इनके बारे में

उन्होंने विभिन्न संगीत निर्देशकों के लिए 500 से अधिक फिल्मों में सहायक के रूप में भी काम किया था।










संबंधित समाचार