बहुराष्ट्रीय कंपनी का एचआर प्रमुख बताकर एचएसबीसी बैंक से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी
एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का एचआर (मानव संसाधन विभाग) का प्रमुख होने का दावा कर एक कथित जालसाज द्वारा एचएसबीसी बैंक से दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुरुग्राम: एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का एचआर (मानव संसाधन विभाग) का प्रमुख होने का दावा कर एक कथित जालसाज द्वारा एचएसबीसी बैंक से दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फर्जी कर्मचारियों के नाम पर 38 वेतन खाते खोले, 28 क्रेडिट कार्ड बनाए और दो ऋण लिए। लेकिन, उसने न तो ऋण चुकाया गया और न ही क्रेडिट कार्ड का भुगतान किया।
यह भी पढ़ें |
Cyber Crime: सीमा शुल्क की आड़ में महिला के साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में सुशांत लोक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एचएसबीसी बैंक के अधिकृत प्रतिनिधि सौरभ अब्रोल की ओर से की गयी शिकायत के अनुसार, आरोपी द्वारा दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई थी। कुछ क्रेडिट कार्ड और ऋण धारक बैंक को भुगतान नहीं कर रहे थे और उनसे संपर्क भी नहीं किया जा सका।
यह भी पढ़ें |
कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर जालसाज ने महिला से ठगे सात लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच के बाद इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।