Global Tax Agreement: वैश्विक कर समझौते को लेकर बड़ी खबर, भारत सहित 140 देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियों है शामिल
अमेरिका, भारत सहित लगभग 140 देश वैश्विक कर नियमों में बदलाव को लेकर एक समझौते के करीब हैं। इस समझौते में प्रावधान है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) को अपने परिचालन वाले देशों में कर का भुगतान करना होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर