Charanjit Singh Channi: चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के सीएम पद की शपथ, रंधवा को मिला मंत्री पद, कैप्टन रहे नदारद

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के के नये मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। चरणजीत चन्नी पंजाब के पहले दलित सीएम बने हैं। उनके साथ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 September 2021, 11:39 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के नये सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। पंजाब के दलित नेता और कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में पंजाब के 17वें  मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ ही कांग्रेस नेता सुखजिंदर एस रंधावा ने भी राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली।

सुखजिंदर रंधावा के अलावा ओपी सोनी ने भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली। चरणजीत चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है। 

शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह नहीं आए। शपथ ग्रहण समारोह से पहले चरणजीत सिंह चन्‍नी पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मिलने पहुंचे थे।

बता दें कि पंजाब में लंबी खींचतान और नवजोत सिंह सिद्धू संग जारी विवाद के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से परसों इस्तीफा दिया था। उसके बाद कांग्रेस ने कल चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनका सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया था।

Published : 
  • 20 September 2021, 11:39 AM IST

Related News

No related posts found.