विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में वापसी को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने कही ये बड़ी बातें

डीएन ब्यूरो

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस के मौजूदा शासन में आंध्र प्रदेश को भारी नुकसान होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2024 के अगले विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में वापसी करेगी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेदेपा के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू
तेदेपा के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू


हैदराबाद: तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस के मौजूदा शासन में आंध्र प्रदेश को भारी नुकसान होने का आरोप लगाते हुए  कहा कि उनकी पार्टी 2024 के अगले विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में वापसी करेगी और प्रदेश को विकसित बनाने का प्रयास करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नायडू यहां तेदेपा के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेदेपा ने हैदराबाद में जन्म लिया और पार्टी को तेलंगाना में अपना पुराना गौरव हासिल करना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि आंध्र प्रदेश को 2014 के अविभाजित आंध्र प्रदेश के बंटवारे के ज्यादा वाईएसआर कांग्रेस के कुशासन के कारण अधिक नुकसान हुआ है










संबंधित समाचार