चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त की शिकायत, वाईएसआरसीपी सरकार चुनाव प्रक्रिया में कर रही है हेरफेर

डीएन ब्यूरो

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू
तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू


विजयवाडा़: तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराईं।

नायडू ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग को सभी मुद्दे स्पष्ट रूप से बता दिए हैं। आयोग के सदस्य आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें | Skill Development Corporation case: उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य आधार पर चंद्रबाबू नायडू को अंतरिम जमानत दी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नायडू ने आयोग के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, 'अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है... राज्य सरकार हमारी पार्टी के ढांचे, हमारे कार्यकर्ता और नेताओं को खत्म कर देना चाहती है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने फर्जी मतदाताओं को शामिल कर मतदाता सूची में हेरफेर की है।

यह भी पढ़ें | विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में वापसी को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने कही ये बड़ी बातें

इस दौरान जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी नायडू के साथ मौजूद थे।










संबंधित समाचार