विश्व बैंक ने पंजाब के लिए 15 करोड़ डालर का ऋण किया मंजूर

विश्व बैंक ने पंजाब को अपने वित्तीय संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने और सार्वजनिक सेवाओं तक लोगों की पहुंच में सुधार करने में मदद करने के लिए 15 करोड़ अमेरिकी डालर (लगभग 1200 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2022, 5:32 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: विश्व बैंक ने पंजाब को अपने वित्तीय संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने और सार्वजनिक सेवाओं तक लोगों की पहुंच में सुधार करने में मदद करने के लिए 15 करोड़ अमेरिकी डालर (लगभग 1200 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा है कि यह विभिन्न सरकारी विभागों की संस्थागत क्षमताओं को मजबूत करने, वित्तीय जोखिमों का प्रबंधन करने और सतत विकास का समर्थन करने के लिए राज्य की ओर से किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करेगा।

बयान में कहा गया है कि पंजाब की विकास क्षमताओं के अनुरूप कम रही है। राजकोषीय चुनौतियों और संस्थागत क्षमता बाधाओं के संयोजन का मतलब है कि विकास की प्राथमिकताओं को पूरा करने में दुर्लभ संसाधनों की कमी है।(वार्ता)

No related posts found.