Protest At Assembly: हरियाणा विधानसभा के बाहर खट्टर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और धरना, जानिये पूरा मामला

हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने बेरोजगारी के खिलाफ और राज्य के मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर धरना दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 February 2023, 2:02 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने बेरोजगारी के खिलाफ और राज्य के मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर धरना दिया।

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर उच्च न्यायालय चौक से पैदल मार्च निकाला और फिर विधानसभा परिसर के बाहर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की।

वहीं, कांग्रेस सदस्यों ने मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा मांगा। मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में किरण चौधरी, रघुवीर सिंह कादियान, बी बी बत्रा, आफताब अहमद, वरुण चौधरी और चिरंजीव राव शामिल थे।

Published : 
  • 21 February 2023, 2:02 PM IST