Air Pollution: हरियाणा में पराली जलाने पर 32 लाख का जुर्माना, 1256 चालान, 72 FIR, जानिये ये सख्त प्रतिबंध
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने के मामलों में 1,256 चालान जारी किए हैं, 32 लाख रुपये से अधिक जुर्माना लगाया है और 72 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव द्वारा बुलाई गई एक ऑनलाइन बैठक के दौरान कौशल ने यह भी कहा कि राज्य में धान की 90 प्रतिशत कटाई पूरी हो चुकी है और राज्य सरकार पराली जलाने के मामलों से निपटने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन पंजाब में तीसरे दिन भी जारी, कई ट्रेनों की संचालन बाधित, सैकड़ों यात्री फंसे
कौशल ने कहा, ‘‘सरकार ने पराली जलाने के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। 32.55 लाख रुपये से अधिक के जुर्माने के साथ 1,256 चालान जारी किए हैं और खेतों में आग से संबंधित 72 प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके परिणामस्वरूप 44 लोगों को पकड़ा गया है।’’
कौशल ने यह भी बताया कि हरियाणा में अधिकारियों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है और उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम-1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: सैटेलाइट तस्वीरों में पराली जलाते कैद हुए तीन किसान, प्रशासन ने ठोका जुर्माना, पढ़ें पूरा अपडेट