उत्पाद शुल्क से 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाई पर राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार को घेरा

डीएन ब्यूरो

सांसद राघव चड्ढा ने देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार से सवाल किया कि उत्पाद शुल्क से 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाई के बावजूद आम आदमी महंगाई की मार क्यों झेल रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राघव चड्ढा, सांसद, राज्यसभा
राघव चड्ढा, सांसद, राज्यसभा


चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार से सवाल किया कि उत्पाद शुल्क से 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाई के बावजूद आम आदमी महंगाई की मार क्यों झेल रहा है।

उल्लेखनीय है कि चड्ढा द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में संसद में केंद्र सरकार ने खुलासा किया कि सरकार ने 2016 से पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) से 16 लाख करोड़ रुपये की वसूली की है।

आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के वित्तीय वर्ष में पेट्रोलियम क्षेत्र से सरकार द्वारा एक्साइज शुल्क 3.63 लाख करोड़ रुपये वसूले गए थे।

पिछले वित्त वर्ष में 3.72 लाख करोड़ रुपये, 2019-20 में 2.23 लाख करोड़ रुपये, 2018-19 में 2.14 लाख करोड़ रुपये, 2017-18 में 2.29 लाख करोड़ रुपये और 2016-17 वित्तीय वर्ष में 2.42 लाख करोड़ रुपये एकत्रित किए गए थे। (वार्ता)










संबंधित समाचार